गाजियाबाद में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। नंदग्राम थाना क्षेत्र राजनगर एक्सटेंशन में बाइक सवार बदमाश आइसक्रीम विक्रेता का फोन छीन कर फरार हो गए। कार सवार युवकों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन तेज रफ्तार बाइक से दोनों बदमाश भाग निकलने में कामयाब हुए। चश्मदीद यशपाल कसाना ने बताया कि वो कार से राजनगर एक्सटेंशन की तरफ जा रहे थे, तभी दो बाइक सवार युवकों ने आइसक्रीम विक्रेता का मोबाइल छीन लिया और वहां से फरार हो गए। जब उन्होंने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया तो वह मौका देख कर भाग निकले। जब आइसक्रीम विक्रेता ने अपने मोबाइल पर फोन किया तो बदमाशों ने मोबाइल का पास पूछा और बोले भाईजान पासवर्ड नहीं बताओगे तो हमें कैसे पता चलेगा कि मोबाइल तुम्हारा है, हमने तुम्हारा मोबाइल छिनने वाले को पकड़ रखा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की, तो पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो फोन पर बात कर रहता तभी बाइक पर दो युवक आए और उसका फोन छीन कर फरार हो गए। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है उम्मीद है बदमाश जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Tags:

Community Feedback