अमेरिका में नौकरी का दिया झांसा, फर्जी ऑफर लेटर थमाया,.. फिर वीजा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर लूट लिए 8 लाख
गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ लिंक्डइन पर नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर...
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में होली पर जमकर विवाद हुआ। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने सोसायटी के लोगों के साथ जमकर मारपीट की। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपी गार्ड्स को गिरफ्तार कर लिया है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी का है जहां पर निवासियों के साथ ही सुरक्षा कर्मियों ने जमकर मारपीट की है। बिसरख थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में विवाद हो गया था। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने निवासियों के साथ मारपीट की थी। पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो के आधार पर चार आरोपी सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में होली खेलने के दौरान हुए विवाद में सोसाइटी की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी इंचार्ज, सुपरवाइजर व अन्य 02 गार्डों के द्वारा होली खेलने वालो के साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए उपरोक्त सभी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा की सोसायटी व सेक्टर में सुरक्षा कर्मियों की खुलेआम लोगों के साथ गुंडई करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अक्सर देखा जा रहा है कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा में जो सेक्टर और सोसायटी के गेट पर सुरक्षाकर्मी होते हैं, वह आए दिन आम लोगों के साथ छोटी-मोटी बातों के चलते भी मारपीट कर देते हैं। इस तरह के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। आम लोगों पर मारपीट करने के लिए हमेशा सुरक्षाकर्मी उतारू होते हैं। पुलिस पर सवाल खड़े होते हैं कि पुलिस का सोसायटी और सेक्टरों के गेट पर तैनात रहने वाले गार्डों में डर क्यों नहीं नजर आ रहा। आखिरकार वह क्यों लाठी डंडों के साथ रेजिडेंस निवासियों के साथ मारपीट करना शुरू कर देते हैं।
Community Feedback