meerut-बंगाल में मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर हिंदू संगठनों ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला, दौड़ पड़ी पुलिस, सचिन सिरोही हिरासत में
मेरठ -बंगाल में मुर्शिदाबाद हिंसा को और सीएम योगी पर टिप्पणी को लेकर हिंदू संघटनों में उबाल है। हिंदू संगठनों...
इसी बीच शनिवार को यूपी रेरा के लेखाकार हरेंद्र गोस्वामी ने उनका काम जल्दी कराने का भरोसा दिलाया, लेकिन इसके बदले में 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी। जब कुलदीप ने इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता जताई तो हरेंद्र ने पांच हजार रुपये तत्काल और बाकी बाद में देने की बात कही। इस पर कुलदीप ने तुरंत एंटी करप्शन टीम मेरठ से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। योजना के अनुसार जब हरेंद्र गोस्वामी रिश्वत लेते हुए पकड़े गए, तब एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया।
एंटी करप्शन की टीम आरोपी को बीटा-2 कोतवाली लेकर गई। जहां उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित कुलदीप ने कहा कि वह एक केंद्रीय अधिकारी होते हुए भी न्याय पाने के लिए तीन वर्षों से दर-दर भटक रहे थे। अब वह चाहते हैं कि यूपी रेरा में सुधार हो और पीड़ितों को समय से न्याय मिले। इस मामले ने रेरा कार्यालय में कामकाज की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं आरोपी कर्मचारी को पकड़े जाने के बाद यूपीरेरा के अधिकारी भी लेखाकार के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली पहुंचकर जांच की है।
Community Feedback