महिला सपाईयों ने सीएम रेखा गुप्ता का किया विरोध
गौतमबुद्धनगर- नोएडा के सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर बुद्धवार को समाजवादी पार्टी की महिला सभा की कार्यकर्ताओं ने दिल्ली...
मेरठ में आंधी और तूफान ने खूब कहर बरपाया। लिसाड़ी गेट के अहमद नगर में पड़ोसी की दीवार मकान पर गिरने से मकान मलबे में तब्दील हो गया। इसमें परिवार के सात लोग दब गए, जिनमें मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दे इलाके के लोगों ने मलबे में दबे लोगों को जैसे तैसे बाहर निकाला । दरअसल, लिसाड़ी गेट के अहमदनगर गली नंबर पांच में अयूब के मकान की ऊंची दीवार टूटकर कपड़ा कारोबारी इंतखाब के मकान पर गिर गई, जिससे इन्तख्वाब का मकान भरभराकर गिर गया जिसमें उनकी बीवी रुखसार, आठ महीने की बेटी मायरा, न्यारा, भाई दिलशाद, इंतखाब की बहन तरन्नुम और उसकी बेटी रिमा दब गए। तेज धमाके के साथ मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए लोगों ने जैसे तैसे सभी को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर्स ने रुखसार और उसकी बेटी मायरा को मृत घोषित कर दिया। लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा था कि अयूब से कई बार दीवार हटाने को कहा गया लेकिन उसने नहीं हटाई और हादसे में दो जिंदगी खत्म हो गई। मौके पर नगरायुक्त सौरभ गंगवार, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार, नगर मजिस्ट्रेट नवीन श्रीवास्तव भारी पुलिस फोर्स के साथ रहे।
Community Feedback