मेरठ -मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का-मुक्की के बाद किसानों में भारी गुस्सा है। किसानों ने ऐलान कर दिया है कि, टिकैत की पगड़ी उछाली है...इसलिए अब आन के लिए आर-पार की लड़ाई होगी। मुजफ्फरनगर में आज होने वाली महापंचायत में पश्चिमी यूपी के मेरठ सहित तमाम जिलों से बड़ी संख्या में किसान मुजफ्फरनगर महापंचायत के लिए कूच कर रहे हैं। मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा से भी बड़ी संख्या में किसान भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दे किसानों ने जमकर नारेबाजी की कहा कि मुजफ्फरनगर की महापंचायत में आज जो भी बड़ा निर्णय होगा उसके साथ खड़े होंगे हम। दरअसल, मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को हुई जनाक्रोश रैली में हुई धक्का-मुक्की में राकेश टिकैत की पगड़ी गिर गई थी। इसके बाद मुजफ्फरनगर में महापंचायत का एलान किया गया, जिसके लिए किसान मुजफ्फरनगर रवाना हुए हैं। इस महापंचायत में क्या बड़ा निर्णय लिया जाएगा....इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Tags:

Community Feedback