नौकरी पाने के झांसे में आकर विदेश में फंसे 266 भारतीयों को वापस लाया गया भारत
विदेश में अच्छी नौकरी पाने के झांसे में फंसे 266 भारतीय नागरिकों को मंगलवार को सुरक्षित भारत वापस लाया गया।...
मेरठ -पीपली खेड़ा के जंगल में आग का तांड़व देखने को मिला। बिजली के तारों से उठी चिंगारी से गेहूं की सात बीघा फसल जलकर राख हो गई। तभी गा्मीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आसपास के खेतों को आग से बचाया। सबसे बड़ी बात ये है कि सूचना मिलने के बावजूद दमकल विभाग की गाड़ी न पहुंचने से ग्रामीणों में गुस्सा है।
दरअसल, लोहियानगर थाना इलाके के पीपली खेडा के जंगल में बबलू और जमशेद के खेत हैं। पता चला कि गेहूं की पकी हुई फसल में आग लग गई। इससे ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी, दोनों का जो 10 बीघे का खेत था उसमें से तीन बीघा फसल को ही बचाया जा सका, जबकि सात बीघा फसल जलकर स्वाह हो गई। ग्रामीणों ने गेहूं की कटाई कर आग को फैलने से रोका है। ग्रामीणों में आग की घटना को लेकर बेहद गुस्सा है और दोनों ही किसानों का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि उनके खून पसीने की कमाई को आग ने लील लिया।
Community Feedback