मेरठ में शनिवार सुबह पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की रूड़की रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया...यहां हाईवे स्थित हरि अपार्टमेंट कॉलोनी की लिफ्ट रूकने से बुज़ुर्ग दंपत्ति और उनका 15 दिन का पोता फंस गया...मामला शनिवार सुबह का है पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रूड़की रोड स्थित हरि अपार्टमेंट कालोनी की तीसरी मंजिल पर डॉ एसपी सिंह का परिवार रहता है। शनिवार की सुबह डॉ एसपी सिंह और उनकी पत्नी सुंदरी देवी अपने 15 दिन के पौते को लेकर अपार्टमेंट से नीचे घूमने के लिए गए थे। जब वह घूम कर वापस अपने फ्लैट में आ रहे थे तो लिफ्ट में जाते समय उनकी लिस्ट दूसरी तीसरी मंजिल के बीच जाकर खराब हो गई। यह देखकर डॉ एसपी सिंह और उनकी पत्नी सुंदरी देवी का हाथ पैर फूल गये ओर वह बुरी तरह से लिफ्ट के अंदर फंस गये उनके शोर मचाने पर अपार्टमेंट के रहने वाले अमित लिफ्ट की और दौड़े ओर उन्होंने यह देखकर बाकी अपार्टमेंट के लोगों को सूचना दी और 112 नंबर पर तुरंत कॉल करके पुलिस को जानकारी दी।


सूचना मिलने के बाद पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में चलने वाली पीआर वी गाड़ी 567 पर तैनात चालक सेंसेर पाल राठी और कांस्टेबल नितिन तरार मौके पर पहुंचे और उन्होंने पब्लिक के लोगों की मददत से लिफ्ट में फस एस पी सिंह और उनकी पत्नी और पौते को किसी तरह बाहर निकाला अपार्टमेंट के रहने वाले अमित ने बताया कि आए दिन यह लिफ्ट खराब रहती है कई लोग इसमें फंस चुके हैं और दोनों बुजुर्ग महिला व पुरुष और उनका का पौता 40 मिनट तक लिफ्ट के अंदर फस रहे बड़ा हादसा भी हो सकता था।


Tags:

Community Feedback