नोएडा- नोएडा से पुलिस और एक मोबाइल चोर के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस द्वारा सेक्टर-15 A के पीछे नाले को जाने वाली सड़क पर चेकिंग की जा रही थी। तभी सेक्टर-16 की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल को वापस पीछे मोड़कर सेक्टर-16 की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम के द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई जिसपर उसके द्वारा भागने के प्रयास में पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।


पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा की गई जिसकी जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है। शातिर बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, चोरी/लूट के दो मोबाइल फोन, लूटे गये मोबाइल फोन को बेचने से प्राप्त कुल 1500 रूपये व एक चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेण्डर बरामद हुई है, जिसके संबंध में थाना शकरपुर ईस्ट दिल्ली पर मुकदमा पंजीकृत है। बरामद रुपये छीने गए फ़ोन को बेचने से प्राप्त हुए हैं।


एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने आगे बताया कि घायल बदमाश अपने पास बाइक रखता था और राह चलते लोगों के मोबाइल फोन लुट कर आसानी से मौके से फरार हो जाता था। शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर घायल बदमाश का इलाज जारी है और इसके अन्य साथियों की भी जांच पड़ताल की जा रही है नोएडा एनसीआर में अलग-अलग जगह पर मोबाइल लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

Tags:

Community Feedback