एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस ईद पर सलमान एक एक्शन थ्रिलर में धाकड़ अवतार में पर्दे पर नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ साउथ इंडस्टरी की जानी- मानी फिल्मस्टार रश्मिका मंदाना भी हैं। इसी दौरान सलमान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने अपनी फ्यूचर में आने वाले प्रोजेक्ट्स, सह कलाकारों के साथ ऐज गैप और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर खुलकर बात की।

सलमान खान ने बताया कि वह अपनी जान को लेकर चिंतित नहीं हैं और सब कुछ ऊपर वाले पर छोड़ दिया है और वो जानता है कि वो कितने साल और जियेंगे। उन्होंने कहा, "भगवान, अल्लाह सब उनपर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही मिलेगी। बस यही है, कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही प्रॉब्लम हो जाती है। "सलमान का यह बयान उनके जीवन को लेकर उनकी नजदीकी लोगों और फैन्स के लिए एक सुकून देने वाली बात है।

सलमान खान को 1998 में हुए ब्लैकबक शिकार मामले के बाद से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनकी गैंग से लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। बिश्नोई समुदाय के लोग काले भालू को भगवान के रूप में पूजते हैं और यही कारण है कि सलमान को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं। पिछले साल अप्रैल में सलमान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट पर दो लोगों ने मोटरसाइकिल से गोलीबारी की थी, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस के मुताबिक, इस हमले की साजिश लॉरेंस के छोटे भाई अमनोल बिश्नोई ने रची थी।

इसके अलावा, अक्टूबर 2024 में महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या भी बिश्नोई गैंग ने की थी, क्योंकि उनका सलमान खान से करीबी रिश्ता था। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी। सलमान के लाखों फैंस, परिवार और दोस्तों की दुआएं उनके साथ हैं, और सभी उनके लंबे जीवन की कामना कर रहे हैं। सलमान का यह बयान यह दर्शाता है कि वह इन धमकियों से डरे हुए नहीं हैं और हर हाल में अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे हैं।

Community Feedback