मेरठ-लिसाड़ी गेट थाना इलाके के तारापुरी में दबंगों ने दुल्हन लेकर घर आए दूल्हे पर हमला बोल दिया और दुल्हन के अपरहण का प्रयास किया। विरोध करने पर दूल्हे और उसके चाचा को पीटा गया। आरोप है दुल्हन के जेवरात और दूल्हे की अंगूठी भी लूट ली। इस मामले में दूल्हा अजीमए चाचा मोहन और दानिश घायल हो गएए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दरअसल, शनिवार को अजीम का मढ़ा थाए शराब के नशे में धुत दो युवक घर में घुसे में डीजे पर अपनी पसंद का गाना बजाने को कहने लगे और जब विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दीए जैसे तैसे मामला निपट गया। रविवार रात को जब अजीम दुल्हन को लेकर घर आया तो जैसे ही गाड़ी से दुल्हन उतरी फिर आधा दर्जन दबंगों ने हमला बोल दिया और दुल्हन को उठाने का प्रयास किया और जेवरात लूट लिए। इससे अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकद्दमा कायम कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Tags:

Community Feedback