वक्फ संशोधन विधेयक पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले, "वक्त खुद बताएगा कि हमारे फैसले सही थे या नहीं "
न्यूज डेस्क- वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लोकसभा और राज्यसभा में पास करने के बाद विरोधी दलों इस संशोधन को...
मेरठ -देश विदेश में बैंड बाजा बनाने के लिए मशहूर 100 साल नादिर अली एंड कंपनी के नाम से ड्यूप्लिकेट इंस्ट्रूमेंट बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने जाली कोठी में छापा मारा और लाखों रुपए के ड्यूप्लिकेट यूफोनियमए ट्रंपेट और क्लारनेट बरामद किए हैं। पुलिस ने ये ड्यूप्लिकेट माल अली नादिर एंड कंपनी की फैक्ट्री और गोदाम में छापा मारकर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से अली नादिर एंड कंपनी ने नादिर अली एंड कंपनी का ड्यूप्लिकेट माल बाजार में खपाकर करोड़ो रुपए कमाए हैं। पुलिस ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं।
नादिर अली एंड कंपनी की सूचना पर सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने देहली गेट इंस्पेक्टर और शहर कोतवाली इंस्पेक्टर के साथ जली कोठी में अली नादिर एंड कंपनी के गोदाम और शोरूम पर छापा मारा तो वहां हर माल पर नादिर अली एंड कंपनी की मुहर मिलीए जो कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन है। पुलिस के पैरों के नीचे से भी जमीन खिसक गई क्योंकि फैक्ट्री और गोदाम में ज्यादातर माल ड्यूप्लिकेट था। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में यूफोनियमए ट्रंपेट और क्लारनेट बरामद किए हैं। गोदाम और ऑफिस के साथ शोरूम पर छापा मारा तो कई ड्रम भी नादिर अली एंड कंपनी के बरामद हुए है। अली नादिर एंड कंपनी के मालिक राहिल फरहत ने माल जब्त करने के दौरान रौब भी गालिब कियाए जिस पर पुलिस ने उसे खूब हड़काया।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि नकली और ड्यूप्लिकेट सामान की सूचना पर छापा मारा गया है। लाखों रुपए का माल जब्त कर लिया गया है और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं। हम इस मामले में सख्त कार्यवाही करेंगे क्योंकि अली नादिर एंड कंपनी गुपचुप तरीके से नादिर अली एंड कंपनी का ड्यूप्लिकेट माल बना और बेच रही थी जो कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन है। इस मामले में अली नादिर एंड कंपनी के मालिक राहिल फरहत से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
Community Feedback