न्यूज डेस्क- वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लोकसभा और राज्यसभा में पास करने के बाद विरोधी दलों इस संशोधन को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर हैं और इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने इसको लेकर बया बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "इस संशोधन को लेकर हर मुसलमान की नाराजगी मेरे सिर-आंखो पर है।"
चिराग पासवान ने कहा, "मैं मुसलमान समाज के हर व्यक्ति से कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें नाराज़गी है, तो वह मेरे सिर-आंखों पर है। मेरे पिता रामविलास पासवान ने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया। उनके विचार और संस्कार ही मेरे जीवन का आधार हैं। मैं भी उसी सोच को ईमानदारी से आगे बढ़ाने का काम कर रहा हूं। वक्त खुद बताएगा कि हमारे फैसले सही थे या नहीं"
उन्होंने कहा कि "मेरी पार्टी ने जो भी फैसला लिया है, वह सोच-समझकर और समाज के हर वर्ग के हित में लिया गया है। हमारा प्रयास है कि सभी को बराबरी का मौका मिले। इस विधेयक से गरीब और पिछड़े वर्गों को लाभ होगा, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हैं। पार्टी ने इस बिल पर विस्तार से चर्चा की और कई सुझाव दिए, जिन्हें समिति ने स्वीकार भी किया।" उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यह कानून गरीब मुसलमानों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
चिराग पासवान ने आगे कहा, "हमने सबकुछ सोच समझ और परख कर ही इस बिल का समर्थन किया है और इससे गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को बहुत मदद मिलेगी। हर बिंदु पर हम लोगों ने विस्तार से चर्चा की। जहां पर हम लोगों को चिताएं थीं, वहां भी हमने सवाल पूछे। पार्टी के द्वारा कई सुझाव दिए गए, जिसे कमेटी ने माना. मैं मानता हूं आने वाले समय में गरीब मुसलमानों के हित में ये विधेयक रहेगा और समय इसको साबित भी करेगा।"
Community Feedback