meerut- शौहर को लेकर दो बीवियो में हाइवोल्टेज ड्रामा, पुलिस के सामने ही मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मेरठ -ब्रह्मपुरी थाने के गेट पर शौहर को लेकर दो बीवियों के बीच हाइवोल्टेज ड्रामा हो गया। दोनों बीवियां एक...
मेरठ -पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशवासियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है और हर कोई अपने-अपने तरीके से विरोध जता रहा है...इसी कड़ी में ई-रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले मेरठ के ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर रहे, जिसके चलते शुक्रवार को सड़कों पर ई-रिक्शा नहीं दौड़ी, इसके साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कमिश्नरी पार्क में आतंकवादी हाफिज़ सईद का पुतला फूंका, जिसके बाद प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।
वही ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांग करते हुए कहा कि जिस तरह आतंकवादियों ने अमानवीय कृत्य किया है, उससे देश की एकता और अखंडता पर हमला हुआ है, इसलिए आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति अपनाते हुए कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।
Community Feedback