अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप.. बोले "भाजपा भूमाफिया, दंगाईयों की पार्टी"
प्रयागराज- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान अखिलेश ने...
मेरठ -ब्रह्मपुरी थाने के गेट पर शौहर को लेकर दो बीवियों के बीच हाइवोल्टेज ड्रामा हो गया। दोनों बीवियां एक दूसरे पर ही उठ पड़ी। पुलिस के सामने ही दोनों बीवियों में जमकर मारपीट हुई। जैसे तैसे पुलिस ने स्थिति संभाली।
बता दे इस हाइवोल्टेज ड्रामा की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल, इरशाद ने निशा से निकाह किया था और उसके चार बच्चे भी हुए, लेकिन किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद इरशाद ने एलिना से दूसरा निकाह कर लिया। इसी को लेकर अनबन चली आ रही थी। शाम के वक्त इरशाद अपनी दूसरी बीवी एलिना के साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंचा था तो वहां पहली बीवी निशा भी आ गई, बस फिर क्या तो दोनों बीवियां एक दूसरे से लड़ पड़ी और फिर दोनों में जमकर मारपीट हो गई।
वही इरशाद का आरोप है कि उसकी पहली बीवी इस बात से परेशान है कि उसके बच्चे और दूसरी बीवी के साथ मै खुशी से क्यों रह रहे हूं। पुलिस ने जैसे तैसे दोनों को अलग किया और मामला शांत कराया।
Community Feedback