meerut -हॉस्पिटल के बाहर खड़ी प्राइवेट एंबुलेंस चोरी, चोरी करते दो चोर सीसीटीवी में हुए कैद
मेरठ -पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है और चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, इसकी बानगी...
स्पोर्ट्स डेस्क- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल अपनी नई आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए हैं। दिल्ली ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन में 14 करोड़ की कीमत पर ख़रीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। माना जा रहा था कि राहुल ही दिल्ली की टीम के कप्तान बनेंगे लेकिन राहुल ने कप्तानी लेने से इनकार कर दिया ताकि वह अपनी बल्लेबाज़ी पर ज़्यादा ध्यान दे सकें। दिल्ली ने अपना कप्तान अक्षर पटेल को बनाया है। दिल्ली के लिए वह इस साल नई भुमिका में नज़र आएंगे। स्वाभाविक तौर पर ओपनिंग करने वाले राहुल इस साल टीम का मिडल ऑर्डर संभालेंगे।
राहुल हैं सबसे कामयाब भारतीय बल्लेबाज़ों में से एक
केएल राहुल उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाज़ों में से हैं जो कि आइपीएल में हर साल निरंतर बड़े रन करते हैं। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट पिछले कुछ सालों में नीचे आया है लेकिन उसकी प्रमुख वजह उनपर कप्तानी का दबाव था जो कि अब उनपर से हट चुका है। अब उम्मीद है कि वो खुलकर खेलेंगे। राहुल के नाम आईपीएल में अबतक 132 मैचों में 45.47 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से 4683 रन हैं। उन्होंने 37 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े हैं। पंत के जाने के बाद दिल्ली ने राहुल पर बड़ा दांव खेला है ऐसे में दिल्ली को उनसे बहुत उम्मीदें होंगी।
Community Feedback