meerut - फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घनी बस्तियों के बीच फैक्ट्री दे रही हैं बड़े हादसों का दावत
मेरठ -ब्रहम्पुरी इलाके में फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल...
मेरठ -पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है और चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, इसकी बानगी मेडिकल थाना क्षेत्र के मंगलपांडे नगर में देखने को मिली...जहां देर रात दो चोरों ने शातिराना तरीके से एक हॉस्पिटल के बाहर खड़ी प्राइवेट एंबुलेंस को चोरी कर लिया...चोरों की ये करतूत हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पीड़ित पिं्रस कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए एंबुलेंस से कोई अप्रिय घटना घटित ना होने की बात कहते हुए बरामदगी की गुहार लगाई है.।
दरअसल शिवशक्ति विहार के रहने वाले प्रिंस कुमार मंगलपांडे नगर में सरस हॉस्पिटल के बाहर एक खोखा चलाते हैं,उनके पास एक एंबुलेंस भी है, जो अस्पतालों के लिए इस्तमाल होती है, पीड़ित पिं्रस के पिता अशोक ने बताया कि शनिवार देर रात प्रिंस एंबुलेंस से मरीज़ को छोड़कर आये थे और एंबुलेंस हॉस्पिटल के बाहर ही खड़ी की थी और खुद खोखे में जाकर सो गये थे, जिसके बाद दो चोरों ने एंबुलेंस पर हाथ साफ कर दिया, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक काले रंग के कपड़े पहना युवक पहले एंबुलेंस के गेट का ताला तोड़ता है, फिर एंबुलेंस के अंदर बैठ जाता है...थोड़ी देर रात बाहर निकलकर चला जाता है, जिसके बाद सफेद शर्ट पहना दूसरा युवक एंबुलेंस के अंदर बैठता है और एंबुलेंस लेकर रफू-चक्कर हो जाता है,पीड़ित प्रिंस के पिता ने पुलिस से एंबुलेंस बरामदगी की गुहार लगाई है।
Community Feedback