ग्रेटर नोएडा- शहर को प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बड़ा अभियान चलाने जा रहा है। प्लास्टिक मुक्त शहर को लेकर प्राधिकरण के दफ्तर में अधिकारियों की बैठक हुई है। इस बैठक में कई बड़े फैंसले लिए गए हैं।

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) के बोर्ड रूम में मंगलवार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) लक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में एक महत्त्वपूर्ण बैठककी गई। इस बैठक में पर्यावरण संरक्षण तथा पशु कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विचार किया गया।

बैठक में प्लास्टिक के उपयोग को खत्म कर पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को अपनाने की दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया गया। बैठक में बताया कि ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों की दुकानों और बाजारों में पॉलिथीन थैलों के स्थान पर कपड़े और जूट से बने थैलों का उपयोग अनिवार्य किया जाएगा। इसके साथ ही एकल-उपयोग प्लास्टिक (Single-Use Plastic) पर पूरी तरह प्रतिबंध करने के आदेश दिए गए। इसके लिए जनजागरूकता अभियानों को और अधिक प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्लास्टिक से बनी अन्य वस्तुओ, जैसे डिस्पोजेबल बर्तन, स्ट्रा, चम्मच आदि के स्थान पर बायोडिग्रेडेबल या पुनः उपयोग योग्य विकल्पों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, शहर में बढ़ती आवारा कुत्तों की संख्या को लेकर भी बैठक में गंभीरता से विचार किया गया। एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि मोहल्लों में रहने वाले सभी स्ट्रीट डॉग्स की समय से नसबंदी कराने की प्रक्रिया शुरू की जाए। ताकि जनसुरक्षा एवं स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

Tags:

Community Feedback