meerut - नये एडीजी मेरठ ज़ोन भानु भास्कर ने संभाला चार्ज, कहा...मेरठ ज़ोन में क्राइम कंट्रोल करने की रहेगी प्राथमिकता
मेरठ -एडीजी डीके ठाकुर के ट्रांसफर होने के बाद अब मेरठ के नये एडीजी ज़ोन भानु भास्कर ने अपना चार्ज...
स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल 2025 में इस बार रोमांचक मुक़ाबलों के साथ साथ बल्लों के टेस्ट भी चर्चा में हैं। बीसीसीआई ने अंपायरों को निर्देश दिये हैं कि बल्लेबाज़ी शुरु करने से पहले हर बल्लेबाज़ के बल्ले को एक रिंग से निकालकर उसका साइज़ चैक करा जाए। दरअसल बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहती है कि किसी भी बल्लेबाज़ को उसके बल्ले की वजह से शॉट्स लगाने में अत्यधिक फायदा न मिले और गेंदबाज़ी व बल्लेबाज़ी के बीच में बराबर संतुलन बना रहे।
मैदान में मौजूद अंपायर अभी तक कई बड़े खिलाड़ियों के टेस्ट ले चुकें हैं और कुछ खिलाड़ियों के छोड़कर सभी इसमें पास हो चुके हैं लेकिन यह चर्चा का विषय तब बना जब कोलकाता के तीन खिलाड़ी सुनील नरेन, आंद्रे रसल और ऑनरिक नॉर्क्या इस टेस्ट में फेल हो गए। पंजाब के विरुद्ध हुए मुक़ाबले में तीनों ही खिलाड़ियों के बल्ले को नियम के तहत इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं मिली। चर्चा के बीच आईपीएल के गर्वनर अरुण सिंह धूमल ने इस पर कहा-
“किसी को भी यह महसूस नहीं करना चाहिए कि किसी को भी गैरजरूरी फायदा दिया जा रहा है। बीसीसीआई और आईपीएल ने हमेशा ही इस दिशा में पहल की है, जिससे खेल में निष्पक्षता बरकरार रहे। हमने सभी निर्णमों की समीक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकतम तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिससे मैच पर गलत असर न पड़े। हमारी इस पहल के पीछे इस विचार से यह सुनिश्चित करना है कि खेल की भावना बरकरार रहे।”
Community Feedback