मेरठ -एडीजी डीके ठाकुर के ट्रांसफर होने के बाद अब मेरठ के नये एडीजी ज़ोन भानु भास्कर ने अपना चार्ज संभाल लिया है...गुरूवार को एडीजी भानु भास्कर ने जेल रोड पर अपने कार्यालय में चार्ज संभाला और सबसे पहले सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे...नवनियुक्त एडीजी मेरठ ज़ोन भानु भास्कर ने चार्ज संभालते हुए सबसे पहले ज़ोन में पैर पसार रहे क्राइम को कंट्रोल करने पर प्राथमिकता जताई और सभी पुलिस अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल को लेकर ज़रूरी दिशा-निर्देश दिये...याद रहे इससे पहले एडीजी भानु भास्कर प्रयागराज ज़ोन के एडीजी थे।
Community Feedback