मेरठ परतापुर के दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित डूंगरावली गांव के पास सुभारती अस्पताल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर ने साइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।


वहीं, सूचना पर पहुंची परतापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और साइकिल सवार मृतक के फोन से उसकी पहचान करने में जुट गई। बता दें कि, परतापुर में दिन-रात मिट्टी के डम्पर अवैध खनन कर दिल्ली-देहरादून हाईवे और दिल्ली रोड सहित आसपास के क्षेत्र में मौत बनकर दौड़ते रहते हैं। वहीं, कुछ ट्रैक्टर-ट्राली ऐसे भी हैं जो मिट्टी और बदरपुर सहित सुखे डस्ट लेकर सड़कों पर दौड़ते रहते हैं।


जिस कारण उनसे उड़ने वाला रेत, और डस्ट दो पहिया वाहन चालक हो की आंखों में भर जाता है और हादसों का कारण बनता है। क्षेत्र के लोगों की कई बार शिकायत के बाद भी ना तो आरटीओ विभाग कार्रवाई कर रहा है और ना ही पुलिस। आप तस्वीर साफ देख सकते हैं कि, किस तरह दिल्ली रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली बदरपुर को बिना ढके और बिना पानी डालें कैसे दौड़ा रहा है। ट्रॉली से उड़ने वाली धूल मिट्टी लोगों की आंखों में भर रही है.. जिसकी वजह से हाइवे पर हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है ।

Tags:

Community Feedback