मुरादाबाद में मचा बबाल, ईद की नमाज को लेकर पुलिस और नमाजियों में झड़प
मुरादाबाद- यूपी के मुरादाबाद में ईद के दिन पुलिस और नमाजियों के बीच हंगामा देखने को मिला। पुलिस ने ईदगाह...
मेरठ में अवैध कॉलोनियों पर मेरठ विकास प्राधिकरण के बुलडोजर धड़ाधड़ गरज रहें हैं। अब्दुल्लापुर इलाके में 7 हजार वर्ग मीटर में अवैध रूप से बनाई जा रही निर्माणाधीन कॉलोनी में मेडा ने कई बड़े मकान जमीदोज कर दिए। तीन बुलडोजर ने कई बड़ी बिलिं्डग ढहा दी। एक एक करके कई बड़े मकान तोड़े गएए बिजली के खंभे ढहाए गए और साइट ऑफिस के साथ सड़क और बाउंड्री वॉल भी तोड़ डाली गई।
मेडा वीसी अभिषेक पांडेय के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। प्रवर्तन दल प्रभारी धीरज यादव ने बताया कि अब्दुल्लापुर के खसरा नंबर 90 और 91 में चंद्रपाल सिंह और वीरेंद्र सिंह अवैध रूप से अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे और नोटिस भी दिए गए लेकिन अवैध निर्माण जारी रखा गया। आखिरकार आज मेडा ने अवैध कॉलोनी को जमींदोज कर दिया। उन्होंने बताया कि 30 बड़ी निर्माणाधीन अवैध कॉलोनियों निशाने पर हैं। बता दें कि मेडा का अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी है।
Community Feedback