गाजियाबाद- लोनी ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके को हिलाकर रख दिया। इलायचीपुर गांव में एक किराए के मकान से 40 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ, जिसके बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। मृतका, जिसकी पहचान दिल्ली के हर्ष विहार निवासी कृष्णा देवी के रूप में हुई, अपने पुरुष मित्र फैजल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। लेकिन अब फैजल मौके से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

इलायचीपुर गांव के के.सी कॉलोनी में रहने वाले बरकत शाह ने बताया कि उनके मकान में किराए पर रहने वाला फैजल के घर से असहनीय बदबू आ रही थी। शक होने पर उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही लोनी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घर का दरवाजा खोलते ही सभी सहम गए। कमरे में 40 वर्षीय महिला का शव मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

पड़ोसियों ने बताया कि नाम कृष्णा देवी नाम की महिला फैजल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। वह कभी-कभी इस घर में आती-जाती थी, वह दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। उसकी उम्र करीब 40 साल थी। फैजल किराएदार था। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पड़ोसियों का कहना है कि कृष्णा और फैजल का रिश्ता इलाके में चर्चा का विषय नहीं था, क्योंकि दोनों अपनी जिंदगी में ज्यादा दखलअंदाजी पसंद नहीं करते थे। लेकिन अब कृष्णा की मौत और फैजल के फरार होने पर पुलिस को उस पर शक है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए दबिश तेज कर दी है।

Tags:

Community Feedback