meerut news- सड़क हादसे में कार सवार की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
मेरठ में गुरूवार जानी खुर्द में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई...दरअसल जानी...
पड़ोसियों ने बताया कि नाम कृष्णा देवी नाम की महिला फैजल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। वह कभी-कभी इस घर में आती-जाती थी, वह दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। उसकी उम्र करीब 40 साल थी। फैजल किराएदार था। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पड़ोसियों का कहना है कि कृष्णा और फैजल का रिश्ता इलाके में चर्चा का विषय नहीं था, क्योंकि दोनों अपनी जिंदगी में ज्यादा दखलअंदाजी पसंद नहीं करते थे। लेकिन अब कृष्णा की मौत और फैजल के फरार होने पर पुलिस को उस पर शक है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए दबिश तेज कर दी है।
Community Feedback