ग्रेटर नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला.. चालक ने कूदकर बचाई जान
गौतमबुद्धनगर- ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के एक मूर्ति के पास चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई।...
मेरठ में गुरूवार जानी खुर्द में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई...दरअसल जानी के ही किठौली गांव के रहने वाले प्रवेश चौधरी का 28 वर्षीय बेटा कर्ण का खनन का काम है...गुरूवार सुबह कर्ण खनन का काम देखकर अपने साथी दीपक के साथ अपनी थार कार से जानी की ओर बाईपास की ओर जा रहा था...बाईपास पर सामने जा रहे ट्रक ट्रॉला में तेज़ रफ्तार कार जा घुसी।
जिसमें कार चला रहे कर्ण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी दीपक घायल हो गया, जिसको मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया...पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इसकी जानकारी परिजनों को दी...वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Community Feedback