बिजनौर- बिजनौर जिले में गुलदार लगातार आतंक का पर्याय बन रहा है। एक के बाद एक गुलदार लोगों को निशाना बना रहा है। धामपुर क्षेत्र के बाद अब गुलदार ने चांदपुर के एक गांव में गेहूं काट रहे दो किसानों पर हमला कर दिया। जिससे किसान बुरी तरह जख्मी हो गए। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने उन्हें बचाया। फिलहाल दोनों को उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
यह घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर में शुक्रवार दोपहर को हुई। गांव में 45 वर्षीय सजेराम अपने खेत में गेहूं काट रहे थे। जबकि पास के ही खेत में अन्य किसान भी गेहूं काट रहा था। वह फसल काटने में मग्न थे, तभी अचानक वहां पहुंचे गुलदार ने सजेराम नामक किसान पर हमला कर दिया। सजेराम ने खुद को बचाने का प्रयास किया तो गुलदार ने उसके हाथ, चेहरे, गर्दन व अन्य जगह हमला कर उसे घायल कर दिया। शोर सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बचाया।
जिसके बाद गुलदार वहां से चला गया। बताया जाता है कि कुछ देर बाद गुलदार ने अन्य किसान पर भी हमला कर दिया। जिससे गांव में दहशत फैल गई। उधर सजेराम चांदपुर के सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसे गंभीर हालत में उसे जिला मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि, दूसरे किसान का उपचार निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। उधर, घटना से गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीण खेतों में जाने से डरने लगे हैं। शाम के समय वन विभाग की टीम वहां पहुंची और जांच पड़ताल की। ग्रामीणों ने गुलदार पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।
जिले में गुलदार लगातार हमलावर हो रहे हैं। बंसतपुर की घटना से पूर्व गुरूवार को स्योहारा क्षेत्र, उससे पूर्व बुधवार को बिजनौर मुबारकपुर तालन व मंगलवार को चांदपुर क्षेत्र में गुलदार ने खेतों में काम कर रहे किसानों पर हमला कर घायल कर दिया था। जबकि, गुरूवार को धामपुर क्षेत्र में गुलदार पेड़ पर चढ़ गया था। एक के बाद एक गुलदार के हमले से किसान सहमे हुए हैं। बता दें कि जिले में अब तक गुलदार 28 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। उसके बाद भी वन विभाग गुलदार पकड़ने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रहा है।
Community Feedback