न्यूज डेस्क- बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप ब्राहाणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर बुरे फंस गए है। उनकी इस टिप्पणी से ब्राहाण समाज में आक्रोश है और देशभर में उनका विरोध किया जा रहा है, हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली, लेकिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब उत्तराखंड के खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने कश्यप को लताड़ लगाई है। 


उत्तराखंड के खानपुर सीट से विधायक उमेश शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अनुराग कश्यप के उस बयान का विरोध किया, जिसमें उन्होंने ब्राहाणों के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। कश्यप ने कहा था कि "मैं ब्राहाणों पर पेशाब करता हूं".. अब उनके इस पर विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि अनुराग कश्यप , सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे नहीं तो हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे।


हाथ पैर तोड़ने में वक्त नहीं लगेगा

विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि अनुराग कश्यप कहां पर आना हैं तुमसे मिलने.. अपनी भाषा को संयम रखें.. वरना हाथ पैर तोड़ने में, मुंह तोड़ने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा। हम सर्व समाज 36 बिरादरी को मानने वाले लोग हैं। अपनी भाषा पर मर्यादा रखें।


पीटकर, जूतों की माला पहनाकर घुमाएंगे

खानपुर विधायक ने कहा कि "आप जैसे दो कोड़ी के डायरेक्टर आते हैं कुछ भी बोल जाते हैं, जिस दिन तुम दिल्ली या उत्तर भारत में आओगे, उस दिन पीट-पीटकर, जूतों की माला पहनाकर, मुंह काला करके घुमाएंगे, सार्वजनिक तौर पर वीडियो जारी कर माफी मांगे नहीं, तो तुम्हारा इलाज कर दिया जाएगा"


बता दें कि अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म फुले को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था। ये फिल्म उन्होंने समाज सुधारक ज्योतिबा फूले और सावित्री बाई फूले के जीवन पर बनाई है। इस पर ब्राह्मण नेताओं ने आपत्ति जतायी है। उनका कहना है कि यह फिल्म देश में जाति व्यवस्था को बढ़ावा देगी। हालांकि, सेंसर बोर्ड भी इस फिल्म से कई सीन और शब्द हटाने के निर्देश दिए हैं। ये फिल्म पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवादों को देखते हुए अब इसको 25 अप्रैल को रिलीज करने का फैंसला किया है।



Tags:

Community Feedback