स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल का इतिहास यह दर्शाता है कि मुंबई इंडियंस शुरुआत में थोड़ा धीमा खेलते हैं और शुरु में वह मुक़ाबले हारते हैं लेकिन जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता है वह रफ्तार पकड़ लेते हैं। लगातार मुक़ाबले जीतते हैं और ट्रॉफी के प्रबल दावेदार के रूप में उभर कर आते हैं। अपने पिछले दोनों मुक़ाबले जीतने के बाद मुंबई शायद इस साल भी वही कहानी दोहराने की राह पर है।


गुरुवार को हुए मुक़ाबले में हैदराबाद की टीम परिस्थितियों को ठीक से पढ़ नहीं पाई और 2-3 ओवर को छोड़कर पूरी इनिंग में रनों के लिए जूझते रहे। उनकी ओर से सिर्फ अभिषेक शर्मा (40) और हेनरिक क्लासेन (37) ने अच्छी पारियां खेली जिसके चलते हैदराबाद ने 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। हैदराबाद के बल्लेबाज़ों पर विल जैक्स (2 विकेट) व ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और कप्तान हार्दिक पंड्या (1-1 विकेट) ने अंकुश लगाए रखा। हालांकि पंड्या थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने भी अच्छी गेंदबाज़ी की।


लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के लिए रोहित शर्मा एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए। वह 26 रन बनाकर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का शिकार हो गए। उनके साथी रायन रिक्लटन ने 31 रन बनाए। 3 नंबर पर आए विल जैक्स बल्लबाज़ों ने भी दम दिखाते हुए 36 रनों की पारी खेली। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा सुर्यकुमार यादव (26), तिलक वर्मा (21) और हार्दिक पंड्या (21) ने भी उपयोगी पारियां खेली। हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस ने तीन, ईशान मलिंगा ने 2 व हर्शल पटेल ने 1 एक विकेट लिए। मुंबई की 7 मुक़ाबलों में ये तीसरी जीत है और उसकी प्लेऑफ में जाने कि उम्मीदें ज़िंदा हैं। हैदराबाद की ये 7 मुक़ाबलों में 5वीं हार है और उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

Tags:

Community Feedback