meerut news--- नगर निगम के दो खाते सीज़, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया 24 लाख से ज्यादा का जुर्माना
मेरठ - गांवड़ी गांव में खुले में कूड़ा डालने और वातावरण को प्रदूषित करने के मामले में यूपी प्रदूषण नियंत्रण...
नोएडा: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी की महिला सभा की कार्यकर्ताओं ने नोएडा में कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश सचिव बबली शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर नोएडा के रायपुर में कैंडल मार्च निकाला गया है।
मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से प्रार्थना भी की गई है। इस मौके पर रायपुर गांव की समाजसेवी महिला भी मौजूद रही। बबली शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहलगाम की घटना को लेकर गंभीर है हमारे पार्टी के नेता सर्वदलीय बैठक में भी शामिल हुए है। वह बोली, “हमने अपनी पार्टी की तरफ से बात को रखा है और आने वाले समय में किसी भी आतंकवादी का सपना साकार ना हो उसको लेकर हमें अपनी सीमा पर मजबूत होना पड़ेगा और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा”।
उन्होनें आगे बताया कि पहलगाम की घटना को लेकर ही रायपुर गांव में कैंडल मार्च निकाला जा रहा है और हमारी पार्टी मृतकों के परिवार के साथ कंधे से कांधा लगाकर खड़ी है।
Community Feedback