कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा राज्यसभा में गरमाया.. सदन की कार्रवाई दोपहर तक स्थगित
कर्नाटका के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के मुस्लिम आरक्षण को लेकर दिए गए बयान का मुद्दा सोमवार को राज्यसभा में उठाया...
बिजनौर-बिजनौर में शुक्रवार रात आई आंधी और बारिश आफत लेकर आई। आलम यह रहा कि जिले भर में जगह-जगह पेड़ उखड़ कर गिर गए। जिससे बिजली के पोल और लाइनें भी टूट गई। रात ही नहीं शनिवार दोपहर तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। जबकि, यातायात व्यवस्था भी बाधित रही।
शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे मौसम ने अचानक करवट बदली। जिले में तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई। भले ही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ। नगीना, धामपुर, बिजनौर, चांदपुर और जलीलपुर समेत कई क्षेत्रों में आंधी के कारण पेड़ गिर गए। कुछ जगहों पर पेड़ों की डालियां टूटकर सड़कों पर आ गिरीं। तूफानी हवाओं से बिजली के तार और खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए।
इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली अधिकारियों का कहना है जिले भर में कर्मचारी लाइनों को दुरुस्त करने में लगे हैं उम्मीद है कि देर रात तक आपूर्ति सुचारु कर दी जाए। आंधी इतनी जबरदस्त थी कि लोग बुरी तरह सहम गए। उनकी बेचैनी उस समय और बढ़ गई, जब घरों की छतों पर रखे टीन शेड उड़ गए , यही नहीं दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क किनारे जगह लगे होर्डिंग्स व बोर्ड आदि भी उखड़कर दूर जा गिरे।
Community Feedback