योगी सरकार का राहत भरा फैंसला... ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा राशन कार्ड का लाभ
न्यूज डेस्क- उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सामाजिक सरोकार निभाते हुए एतिहासिक कदम उठाया है। योगी सराकर...
मेरठ -जिन गोकशी करने वालों में चार से तीन मुकदमें दर्ज हों फिर भी उनमें पुलिस का खौफ न हो तो समझ लीजिये कि उन्हें जेल जाने में कोई दिक्कत नहीं है, ये हम नहीं कह रहे, इंचौली थाना पुलिस और स्वाट टीम की कुछ गोकशों के साथ मुठभेड़ हुई और एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल भी हो गया। पुलिस ने जिन गोकशों को गिरफ्तार किया है उनमें वसीम, परवेज और आकिब तो हैं लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि ये पहले भी गोकशी में जेल जा चुके हैं और इन पर तीन, चार और पांच मुकदमें दर्ज हैं।
आखिर सवाल ये हैं कि ये गोकशी करते हैं, पुलिस समय समय पर इन्हें गिरफ्तार भी करती है और जेल भी भेजती है। या तो ये जेल से छूटने के बाद फिर से गोकशी करने लगते हैं और फिर पकड़़े जाते हैं , और इनका ये सिलसिला यूं ही चलता रहता है। पुलिस भी इन्हें पकड़ती है और जेल भेजती है, लेकिन या फिर सच्चाई कुछ और है। सवाल ये कि एसे बदमाशों में पुलिस का खौफ कब पनपेगा और एक बार जेल जाने के बाद ये कब सुधरेंगे ये सबसे बड़ा सवाल है। वैसे मांस की बिक्री करने वाले शार्ट कट तरीके से रूपया कमाने में गोकशी का आसान तरीका खोजते हैं, जिनमें सिर्फ चोरी और चोरी छिपे जानवर को काटना ही होता है।
Community Feedback