बिजनौर: बिजनौर जिले के नूरपुर क्षेत्र में पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। बदमाश सेंट्रो कार में सवार थे। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 रविवार रात नूरपुर-स्योहारा मार्ग पर चेकिंग चल रही थी जिसकें दौरान पुलिस ने एक सेंट्रो कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश सद्दाम और इरशाद घायल हो गए। पुलिस ने दो अन्य आरोपियों जीशान पुत्र अतीक और जीशान पुत्र दिलदार को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को कार से पशु कटान के उपकरण बरामद हुए हैं, जिनमें लकड़ी का गुटका, छुरी, कुल्हाड़ी, चापड़ और रस्सी शामिल हैं। इसके अलावा एक 315 बोर का अवैध तमंचा, तीन खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी मिला है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रात के समय जंगल से गोवंशीय पशुओं को पकड़कर उनका हत्या करते थे और मांस को स्थानीय मीट विक्रेताओं को सस्ते दामों पर बेचते थे। उन्होंने यह भी कबूला कि लगभग 10 दिन पहले उन्होंने दो गोवंशीय पशुओं का वध किया था और अवशेष नूरपुर के मोलावाला उर्फ तकीपुर घासी के खेतों में फेंक दिए थे।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम और आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Tags:

Community Feedback