स्पोर्ट्स डेस्क- लगातार जहां बड़े स्कोर बन रहे और चेज़ हो रहे थे वहां मंगलवार को जब पंजाब 111 रनों पर ऑल आउट हुई तो ऐसा लगा कि कोलकाता आसानी से ये टारगेट चेज़ कर लेगा लेकिन पंजाब किंग्स ने उम्मीदें नहीं छोड़ीं। कोलकाता नाइट राईडर्स एक समय 62 रन पर थी और उसने सिर्फ दो विकेट ही खोए थे। उसके बाद चहल और बाक़ी गेंदबाज़ों ने जो किया वो किसी करिश्मे से कम नहीं था। चहल ने जैसे ही कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट किया, कोलकाता की पूरी बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। टीम 62 पर 2 से 79 पर 8 हो गयी और देखते ही देखते पूरा मुक़ाबला पंजाब की ओर झुक गया।


चहल के अगले ओवर में आंद्रे रसल ने 2 छक्के और 1 चौका जड़कर मुक़ाबले में फिर रोमांच ला दिया। 95 रन पर कोलकाता का एक और विकेट गिरा और टीम को जीत दिलाने का सारा दारोमदार रसल पर था। 15वें ओवर में रसल मार्को यैनसन की पहली गेंद पर बोल्ड हो गए और पंजाब ये मुक़ाबला 16 रन से जीत गई। यह आईपीएल इतिहास में बचाया गया सबसे छोटा स्कोर है। चहल ने 4, मार्को यैनसन ने 3 व ज़ेवियर बार्टलेट, ग्लेन मैक्सवेल और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया। कोलकाता के लिए ये हार बहुत दुखदायी साबित होगी। इस जीत के साथ पंजाब चौथे स्थान पर पहुंच गयी। कोलकाता इस हार के बाद छठे स्थान पर है।


इससे पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी रही थी और 39 के स्कोर पर उसका कोई आउट नहीं था लेकिन उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (0) समित सारे बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो गए। उनके बाद कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। हर्षित राणा के 3, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण के 2-2 व वैभव अरोड़ा और ऑनरिक नॉर्कया के 1-1 विकेट के चलते पंजाब सिर्फ 111 पर ऑल आउट हो गई।

Tags:

Community Feedback