मेरठ- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के अल्टीमेटम के बाद पाकिस्तान से मेरठ आए पाकिस्तानियों को वापिस पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मेरठ में शहर और देहात के इलाकों में दो अलग-अलग महिलाओं को पाकिस्तान वापिस भेज दिया गया। सरधना में सूफियान की बहन शॉर्ट टर्म वीजा पर पाकिस्तान से मेरठ आई हुई थी। वो अपने दो बच्चों के साथ पिछले कई दिनों से मेरठ में ही थी। सुरक्षा और खुफिया एजेंसी की निगरानी में महिला को अमृतसर के लिए रवाना कर दिया गया था, जो वाघा बार्डर से पाकिस्तान जाएगी।

इसी के साथ ही ब्रहमपुरी थाना इलाके में भी एक महिला पाकिस्तान से शॉर्ट टर्म वीजा पर अपने एक बच्चे के साथ मेरठ की एक कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के यहां रूकी हुई थी, जिसे भी वापिस पाकिस्तान के लिए रवाना करा दिया गया। पुलिस और खुफिया विभाग की निगरानी में दोनों महिलाओं को मेरठ से भेजा गया। इसी के साथ ही पूरा डाटा भी खुफिया विभाग ने इकट्ठा कर लिया है।

बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में टूरिस्ट स्पॉट पर पहुंचकर 28 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछा, कल्मा पढ़वाया। सभी मुस्लिमों को एक ओर कर दिया। जबकि हिंदूओं को मौत की नींद सुला दिया। भारत के साथ साथ दुनियाभर के देशो ने इस हमले की निंदा करते हुए कायराना करार दिया है। इसी के साथ ही भारत का साथ देने की बात कही है। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए जिनमें सिंधू जल समझौते पर रोक लगा दी, जिससे पाकिस्तान में पानी की किल्लत होगी। साथ ही भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटों के अंदर भारत छोड़नी का अल्टीमेटम दिया।

Tags:

Community Feedback