एंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी सीरियल से फिल्मों तक अपना नाम बनाने वाली मौनी रॉय आजकल प्लास्टिक सर्जरी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। मौनी रॉय को प्लास्टिक सर्जरी करवाने पर कुछ महीनों से काफी ट्रोल किया जा रहा है, जिस पर आख़िरकार अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी और जवाब दिया कि वह इन ट्रोल्स की बिल्कुल परवाह नहीं करती हैं, ना ही ऐसे लोगों की, जिनको ये सब करके ख़ुशी मिलती है।

 मौनी रॉय अपनी फिल्म 'दा भूतनी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं, जहाँ पर उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। इस बातचीत के दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे इन ट्रोल्स को लेकर सवाल किया, जिस पर वह बोलीं, "कुछ नहीं, देखती ही नहीं, उन लोगों को अपना काम करने दो और ऐसे रिमार्क्स पर ध्यान ही मत दो।" वह आगे बोलीं, "अगर आपको किसी स्क्रीन के पीछे छुपना पड़े किसी को ट्रोल करने के लिए और अगर आपको इसमें ख़ुशी मिलती है तो कीजिए फिर।"

दरअसल, मौनी रॉय ने मार्च में अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए थे, जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। लोगों ने कमेंट सेक्शन में उनके उस लुक पर अलग-अलग बातें कहीं। एक ने लिखा, "ये हेयरस्टाइल सिर्फ इसलिए बनाया है ताकि माथे की प्लास्टिक छुप सके," वहीं दूसरे ने लिखा, "मैं यहाँ यही कन्फर्म करने आया हूँ कि इन्होंने फिर से बोटॉक्स और फिलर्स करवाए हैं।" एक कमेंट में एक व्यक्ति ने लिखा, "हर पब्लिक अपीयरेंस एक नई प्लास्टिक सर्जरी होती है।"

 फिलहाल मौनी रॉय ने यह साफ़ जाहिर कर दिया है कि वह इन ट्रोल्स की बिल्कुल परवाह नहीं करती हैं और वह इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'दा भूतनी' को लेकर एक्साइटेड हैं। मौनी रॉय इस फिल्म में 'मोहब्बत' का रोल निभा रही हैं, जो इस फिल्म में भूतनी है। इस फिल्म में मौनी, संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी, निकुंज लोतिया और आसिफ खान के साथ नज़र आएंगी। 'द भूतनी' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Tags:

Community Feedback