हेल्थ डेस्क : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया और इसमें सरकार की प्रतिबद्धता जताई । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा पर लगातार ध्यान देती रहेगी और नागरिकों के संपूर्ण कल्याण के लिए विभिन्न पहलुओं में निवेश करती रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आइए हम एक स्वस्थ विश्व के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि करें। हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी और लोगों के कल्याण के विभिन्न पहलुओं में निवेश करती रहेगी। अच्छा स्वास्थ्य हर समृद्ध समाज की नींव है।”

विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है. यह दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना की याद में मनाया जाता है। इसका उद्देश् विश्व स्तर के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सभी को समान स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में काम करना है। इस वर्ष की थीम है – “मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार”, जो इस बात पर ज़ोर देती है कि प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और जानकारी पाने का अधिकार है।

प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश देश में चल रहे स्वास्थ्य सुधारों के बीच आया है। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, जो दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है, और देशभर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स की स्थापना इस दिशा में बड़े कदम हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर देशवासियों से मोटापे से बचने की अपील की. मोटापे के संकट पर चिंता जताते हुए उन्होंने बताया के कैसे हमारी जीवनशैली सेहत के लिए बड़ा खतरा बन गयी है. हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बताया की 2050 तक 44 करोड़ से ज्यादा भारतीय मोटापे से ग्रसित हो जायेंगे जो की एक बड़ा संकट है. साथ ही में उन्होंने खानपान को सुधारने की राय भी दी.

हाल के वर्षों में भारत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसमें डिजिटल हेल्थ मिशन, टेलीमेडिसिन सेवाओं का विस्तार और कोविड-19 महामारी के दौरान टीकाकरण अभियान प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश देश को एक स्वस्थ और समर्थ भविष्य की ओर ले जाने की प्रतिबद्धता को और मज़बूत करता है।

Community Feedback