बिजनौर- यूपी के बिजनौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद वह थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव करौंदा चौधर निवासी वेद प्रकाश शर्मा अपनी 25 वर्षीय बेटी भावना और छोटी बेटी आकांक्षा के साथ रविवार को मोटरसाइकिल से सामान खरीदने नगीना के बाजार जा रहे थे। जैसे ही हीमपुर मानक गांव के पास पहुंचे, तभी वहां बैठे ग्राम करौंदा चौधर के ही शिवांक त्यागी ने भावना को गोली मार दी। गोली लगते के साथ ही भावना नीचे गिर पड़ी। पिता और बहन के होश उड़ गए।

थाने पहुंचकर किया सरेंडर

राहगिरों की मदद से घायल भावना को पिता उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं, गोली मारने के बाद युवक फरार हो गया। हैरत की बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

क्षेत्र में सनसनी फैली

गांव में हुई घटना से लोग हैरत में पड़ गए। हत्या की खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। लोगों का कहना था कि आखिर गांव के लड़के ऐसा कदम उठा कर गांव को बदनाम कर दिया है। उधर, सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात है।

1 मई को होनी थी भावना की शादी

शिवांक भावना के प्यार में पागल था। पिछले दिनों भावना के घर वालों ने उसकी शादी तय कराई थी। आने वाली एक मई को उसके शादी थी। इसी को लेकर शिवांक गुस्से में था। जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, भावना और शिवांक बचपन से साथ ही पढ़ते थे। शिवांक उससे प्यार करने लगा था। जिसकी गांव वाले चर्चा कर रहे हैं। जबकि, भावना की ओर से क्या था, यह स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आस-पास के लोगों और परिवार से भी पूछताछ की जा रही है।

Tags:

Community Feedback