मेरठ - सौरभ हत्याकांड में जहां एक तरफ पुलिस ने क्राइम स्पॉट पर जाकर साक्ष्य जुटाये, तो वहीं दूसरी ओर जेल में बंद अपराधी साहिल से आठवें दिन उसकी नानी पुष्पादेवी मिलने के लिए पहुंची...पिछले सात दिनों से अपराधी मुस्कान और साहिल से मिलने के लिए कोई नहीं पहुंचा था, लेकिन आठवें दिन जब साहिल की नानी जेल पहुंची, तो उनको मीडिया के सवालों का सामना भी करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि साहिल ने जो किया, वो गलत है, लेकिन साहिल से ज़्यादा गम उनको सौरभ की जिस तरीके से निमर्म हत्या हुई उसका है, साहिल की नान पुष्पादेवी साहिल के लिए कपड़े और नमकीन लेकर पहुंची थी...साहिल की याद आने वाली बात पर उन्होंने कहा कि साहिल से मिलना तो था ही, इसके साथ ही उन्होंने मीडिया द्वारा इस केस को ज़्यादा चलाने पर भी नाराज़गी ज़ाहिर की, जिसमें उन्होंने कहा कि पहले गांव के कुछ मौजिज लोग खुद ही अपना फैसला ले लिया करते थे, लेकिन अब मीडिया ने केस को ज़्यादा चला दिया...वहीं वरिष्ट जेल अधीक्षक डॉ वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल के अंदर साहिल के लंबे बालों को कटवाकर छोटे-छोटे कर दिये हैं।

Tags:

Community Feedback