मेरठ -चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय ने गुरूवार को एक ही सीट पर कई वर्षो से जमे कर्मचारियों और अधिकारियों का तबादला करते हुए विभागिय फेरबदल किया है। बताया जा रहा है कि, लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए 117 कर्मचारियों का ट्रासफर किया गया है। ऐसे कर्मचारियों की कमी नहीं है जो सात साल से लेकर 16 साल तक एक ही सीट पर जमे हुए थे।

बता दें कि, विभिन्न संगठनों द्वारा अपनी सीटों पर जमे कर्मचारियों के ट्रांसफर की मांग उठाई जा रही थी। जिन लोगों के टांसफर हुए है उनमे कुलपति आफिस से लेकर रजिस्ट्रार आफिस तक के कर्मचारियें का नाम शामिल है। सूत्रों के अनुसार यह ट्रांसफर की प्रक्रिया अगले सप्ताह भी जारी रहेगी।


Community Feedback