कभी ऑस्ट्रेलिया का भविष्य बताये जाने वाले 27 साल के सलामी बल्लेबाज़ विल पुकोवस्की ने क्रिकेट से लिया सन्यास
स्पोर्ट्स डेस्क- विल पुकोवस्की ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में एक बहुत ही चर्चित नाम है। उनकी बल्लेबाज़ी को बड़े बड़े...
स्पोर्ट्स डेस्क- चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें मैच दर मैच बढ़ती जा रही हैं। कोलकाता के ख़िलाफ हारकर वह अपने इतिहास में पहली बार लगातार पांच व चेपॉक के मैदान पर लगातार तीन मुक़ाबले हार गए हैं। अभी तक हुए 6 में से वह सिर्फ 1 मुक़ाबला जीते हैं। चेन्नई की बल्लेबाज़ी ऋतुराज गायकवाड़ के जाने के बाद और कमज़ोर नज़र आ रही है। शुक्रवार को हुए मुक़ाबले में वह सिर्फ एक छक्का लगा पाए, कुल 61 डॉट गेंद खेल गए और 103 रन ही बना पाए जो कि चेपॉक में उनका सबसे छोटा स्कोर है। कोलकाता ने इस लक्ष्य का पीछा सिर्फ 10.1 ओवर में कर लिया और 6 मुक़ाबलों में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली।
पहले बल्लेबाज़ी कर रही चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज़ खुलकर नहीं खेल पाया और वह पिच पर बेबस नज़र आ रहे थे। लगातार डॉट गेंद खेलने की वजह से उनपर दबाव बढ़ता गया और इसी वजह से लगातार अंतराल पर विकेट खोते रहे। चेन्नई की ओर से सिर्फ विजय शंकर (29) और शिवम दूबे (31) ही 20 रनों का आंकड़ा पार कर सके। कप्तान एम एस धोनी सिर्फ एक रन बनाकर सुनील नारायण का शिकार हो गए।
सुनील नारायण कोलकाता की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने 18 गेंदों में 44 रन भी बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा हर्षित राणा व वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 और वैभव अरोड़ा व मोईन अली ने 1-1 विकेट लिया। कोलकाता इस जीत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वह अपना अगला मुक़ाबला 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेलेंगे। चेन्नई अपना अगला मुक़ाबला 14 अप्रैल को लखनऊ के ख़िलाफ खेलेगी।
Community Feedback