मेरठ में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी पर मेरठ विकास प्राधिकरण के तीन बुलडोजर गरजे। कॉलोनी की बाउंड्री वॉल, साइट ऑफिस जमीदोज कर दिया गया और बिजली के खंभे भी तोड़ डाले गए।


बता दे इस अवैध कॉलोनी पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने दूसरी बार बुलडोजर एक्शन लिया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध कॉलोनी काटने वाले कितने दबंग हैं। मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पांडेय के आदेश पर ये कार्यवाही की गई है।

दरअसल, कंकरखेड़ा की भोला रोड पर 35000 वर्ग मीटर में कुंवरपाल द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी काटी का रही थी। नोटिस देने के बावजूद काम जारी रखा गया, जिस पर आज मेडा ने बुलडोजर से कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल की टीम ने ये कार्यवाही की हैं। प्रवर्तन दल के प्रभारी धीरज यादव ने बताया कि नोटिस देने के बावजूद काम जारी रखा गया और इसके बाद ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए गए और आज तीन बुलडोजरों से कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि कई और अवैध कॉलोनियों को जल्द ध्वस्त किया जाएगा।

Community Feedback