meerut news- अलविदा जुम्मे और ईद की नमाज़ को लेकर पुलिस-प्रशासन की तैयारी पूरी, सड़क पर नमाज़ पढ़ने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही
मेरठ - अलविदा जुम्मे और ईद की नमाज़ को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है, एसएसपी डॉ...
स्पोर्ट्स डेस्क- मुंबई इंडियंस के लिए यह साल मैच दर मैच खराब होता चला जा रहा है। 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 209 रन ही बना और 12 रनों से मुक़ाबला गंवा बैठी। इस हार के बाद अब मुंबई अपने पांच में से चार मुक़ाबले हार गयी है वहीं बेंगलुरु की ये चार मुक़ाबलों में तीसरी जीत है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। बेंगलुरु अपना अगला मुक़ाबला 10 अप्रैल को दिल्ली के ख़िलाफ खेलेगी व मुंबई भी अपना अगला मुक़ाबला दिल्ली के ख़िलाफ 13 अप्रैल को खेलेगी।
बेंगलुरु की इस जीत के हीरो कप्तान रजत पाटीदार जिन्होंने 32 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को 221 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनका साथ कप्तान विराट कोहली (67) और जितेश शर्मा (19 गेंदो में 40 रन) ने बखूबी निभाया। मुंबई के लिए चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए अपने चार ओवर में सिर्फ 29 रन खर्चे। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और कप्तान हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए लेकिन महंगे रहे। विग्नेश पुथुर को भी एक विकेट मिला।
कप्तान हार्दिक पंड्या की विस्फोटक 15 गेंदों में 43 रनों भी मुंबई को जीत नहीं दिला सकी। एक समय मुंबई को 48 गेंदों में 117 रन की दरक़ार थी जिसे हार्दिक और तिलक तूफानी बल्लेबाज़ी कर के 12 गेंदों में 28 पर ले आए। तिलक इस बीच 29 गेंदों में 56 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे। 19वां ओवर डालने आए जॉश हेज़लवुड ने पहली ही गेंद पर हार्दिक को चलता कर दिया और अपने पूरे ओवर में केवल 9 रन दिए। आखिरी ओवर कृणाल पंड्या ने डाला जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट लेकर मुक़ाबले को बेंगलुरु की झोली में डाल दिया। मुंबई की ओर से सारे बल्लेबाज़ों को शुरुआत तो मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। बेंगलुरु के लिए कृणाल पंड्या ने 4 विकेट लिए, यश दयाल और जॉश हेज़लवुड ने 2-2 व भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया।
Community Feedback