जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड ने मचाई भारी तबाही... तीन की मौत.. कई इलाके प्रभावित
Ramban Hailstorm and Landslide- जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन के बाद भारी तबाही देखने को मिली है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो...
मेरठ सौरभ हत्याकांड में नया अपडेट सामने आया है, हत्या करने वाली जेल में बंद सौरभ की पत्नी मुस्कान बहुत ही जल्द मां बनने वाली है, मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जेल में पहुंची गायनकॉलोजिस्ट डॉ कोमल की जांच में मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद मुस्कान को ताकत और खून बढ़ाने की दवाई दी है,अब स्थिति को और ज़्यादा साफ करने के लिए मुस्कान का अल्ट्रासाउंड होगा, जिसके लिए सीनियर जेल सुप्रीडेंटेंड की अनुमति के बाद अब मुस्कान महिला जिला अस्पताल ले जाई जाएगी।
फिलहाल सीएमओ डॉ अशोक कटारिया ने मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि जेल से पत्र आने के बाद एक टीम को जेल भेजा गया था, जिसने मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट किया था, जिससे ये साफ हुआ है कि मुस्कान गर्भवती है और वो जल्द मां बनने वाली है।
Community Feedback