मेरठ -सीबीआई ने पिछले 24 घंटे में सीडीए आफिस में जो डेरा डाल रखा है उसकी पुष्टि तो नहीं है। लेकिन सूत्रों सें पता चला है कि, किसी ठेकेदार की शिकायत पर वित्तीय वर्ष के अंत में छापेमारी की घटना से पूरे सीडीए आफिस में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे दिन सीडीए आफिस के गेट बंद रहे। इस दौरान किसी को भी आने-जाने नहीं दिया। सीबीआई ने सीडीए के फंड, आर्मी और पेंशन आफिस पहुंचकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई है। लोकल पुलिस को भी इस मामले में जानकारी नहीं दी गई। अरसे से सीडीए में काम करने वाले एक ठेकेदार की शिकायत पर यह छापेमारी हुई है। सीबीआई देहरादून से आई टीम की मदद से सीबीआई गाजियाबाद ने इस छापेमारी को अंजाम दिया है। फिलहाल सूत्रों के अनुसार एक ही कर्मचारी से गहनता से पूछताछ हो रही है।

उधर, सीबीआई ने बैंक ऑॅफ इंडिया के लॉ मैनेजर और चीफ मैनेजर दिनेश सिंह के आवास पर भी छापेमारी की है। सूत्रों की माने तो एक शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर निलामी प्रक्रिया में अनुचित लाभ लेने और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के आरोप लगे हैं। शिकातय सिंतबर 2024 में की गई थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बैंक की मनमानी के चलते यह कार्रवाई होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल इसमें अभी कोई अधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

Tags:

Community Feedback