मेरठ -वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद जुमे को लेकर मेरठ में पुलिस प्रशासन चौकस रहा। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। चप्पे-चप्पे पर यूं तो पुलिस को सख्त पहरा रहा, लेकिन मेरठ के अमन पसंद लोगों ने एक बड़ा संदेश देने का काम किया। मुल्क की तरक्की और अमनो चैन की दुआ मांगी गई। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस का खास फोकस था।


एलआईयू, इंटेलीजेंस, पुलिस, पीएसी, क्यूआरटी पूरी तरीके से अलर्ट रही। एडीजी मेरठ जोन डी.के.ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम डा.वी.के.सिंह, एसएसपी डा. विपिन ताड़ा बेगमपुल चौराहे पर बने पुलिस ऑफिस में कैंप किए हुए थे। एडीजी मेरठ जोन डी.के ठाकुर का कहना है कि जुमे की नमाज पूरे जोन में सकुशल सम्पन्न हुईं। लगातार अधिकारियों से वार्ता की जा रही थी और कहीं किसी तरीके की कोई दिक्कत नहीं हुई। वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।

Community Feedback