मनोरंजन ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर दिखाएगी क्या कमाल? पहले ही दिन थिएटर्स पर उमड़ा फैंस का सैलाब
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान की फिल्म सिकंदर लंबे इंतजार के बाद थिएटर्स पर अपना कमाल दिखाने के...
स्पोर्ट्स डेस्क- बुधवार को गुजरात टाईटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हुए मुक़ाबले में गुजरात ने बेंगलुरू को 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। मोहम्मद सिराज ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में विकेट लेकर प्रतिद्वंद्वीयों को धराशायी कर दिया। यह बात हम अकसर सुनते आए हैं लेकिन सिराज ने विकेट लेकर बेंगलुरू की टीम को ध्वस्त कर दिया, यह बात हमें कल पहली बार सुनने को मिली। सात साल तक बेंगलुरू की टीम का हिस्सा रहे सिराज ने कल अपनी नई टीम गुजरात टाईटंस से खेलते हुए 3 विकेट लेकर बेंगलुरू की कमर तोड़ दी। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। बेंगलुरू की टीम के द्वारा दिये गए 170 रनों के लक्ष्य को गुजरात ने 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जॉस बटलर ने 39 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली व साई सुदर्शन ने 49 रन बनाए। बेंगलुरू का अगला मुक़ाबला मुंबई के ख़िलाफ 7 अप्रैल को होगा व गुजरात का अगला मुक़ाबला हैदराबाद के ख़िलाफ 6 अप्रैल को होगा।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बेंगलुरू की शुरूआत खराब रही और पावरप्ले में ही उन्होंने 3 विकेट खो दिए। विराट कोहली समेत टॉप चार के सभी बल्लेबाज़ों का बल्ला शांत रहा। लियम लिविंगस्टोन ने अर्धशतक जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। उनका साथ जितेश शर्मा और टिम डेविड ने दिया। लिविंगस्टोन ने राशिद खान को पांच छक्के जड़े। राशिद ने अपने चार ओवर में 54 रन दिये। मोहम्मद सिराज ने तीन बड़े विकेट झटके जिसके चलते बेंगलुरू बैक फुट पर रहा। साई किशोर ने भी अच्छी गेंदबाज़ी करी और 2 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा, अरशद खान और ईशांत शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
चेज़ करने उतरी गुजरात ने अपने कप्तान शुभमन गिल को 14 रन पर खो दिया लेकिन जॉस बटलर (73) ने पहले साई सुदर्शन (49) के साथ 75 रनों की उसके बाद शरफेन रदरफोर्ड (30) के साथ (63) रनों की साझेदारी कर के टीम को 13 गेंद रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया। गेंदबाज़ी में सिर्फ जॉश हेज़लवुड और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिला बाकी सारे गेंदबाज़ असफल रहे।
Community Feedback