मेरठ के लालकुर्ती थाने की कसेरूखेड़ा चौकी के प्रभारी प्रदीप कुमार की लखनउ प्रयागराज एक्सप्रेस वे पर रायबरेली में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी कार में सवार उनके साले अभय की भी दर्दनाक मौत हो गई, जबकि प्रभारी प्रदीप कुमार की पत्नी रूपा गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक मामले में कागजात दाखिल करके तीनो कार से वापिस लौट रहे थे, तभी रायबरेली के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से ये दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।


दरअसल, आगरा के एत्मादपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार मेरठ के कसरूखेड़ा चौकी के प्रभारी थे, उनकी पत्नी रूपा नोएडा में सिपाही हैं, जबकि उनका साला अभय प्रयागराज के हासमपुर के रहने वाले थे लखनउ में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। दरोगा प्रदीप कुमार हाईकोर्ट में दस्तावेज जमा करने गए थे और जब वापिस लौट रहे थे तो रायबरेली के जगतपुर थाना इलाके में तड़के उनकी कार को किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों गंभीर घायल हो गए। तीनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दरोगा प्रदीप कुमार और उनके साले अभय को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रदीप की पत्नी रूपा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और मेरठ से भी पुलिस टीम रायबरेली पहुंच गई। अधिकारी लगातार फोन पर रायबरेली के अफसरों से संपर्क बनाए हुए हैं। इस हादसे में हुई मौतों से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

Tags:

Community Feedback