मेरठ -रविवार को चांद का दीदार होने के बाद आज ईद-उल-फितर का त्यौहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, शाही ईदगाह पर देश के अमनो अमान और तरक्की के लिए अल्लाह की बारगाह में अकीदतमंदों के हाथ दुआओं के लिए उठे, शाही ईदगाह पर ईद की नमाज़ दारूल उलूम के मुफ्ती ने पढ़ाई, बड़े बुज़ुर्ग से लेकर छोटे-छोटे बच्चे और नौजवानों ने रमज़ान के मुकदस महीने में रोज़े रखकर ईद पर अल्लाह से दुआ मांगी और एक दूसरे से गले लगकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी।


अकीदतमंदों ने बताया कि ईद उल फितर का त्यौहार रोज़े रखने के बाद अल्लाह से शुक्रिया मांगने का त्यौहार होता है, जिसमें वो अल्लाह को शुक्रिया करने के बाद शीर बांटते हैं और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं,नमाज़ अता करने के बाद ईदगाह से बाहर आये कई अकीदतमंदों ने एसएसपी और डीएम को ईद की मुबारकबाद दी।

Community Feedback