जिला अस्पताल मे डॉक्टरों की कमी... ट्रेनी डॉक्टर कर रहे इलाज.. मरीज बेहाल
गाजियाबाद- मंगलवार को एमएमजी और जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना...
मेरठ -मेडिकल थाना क्षेत्र की तक्षशिला कॉलोनी में मंगलवार को दो बदमाशों ने ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर बलराम सिंह के आवास पर धावा बोल दिया, कमिश्नर की पत्नी पुष्पा देवी और बेटे निशित उर्फ निशु को पिस्तौल के बल पर आतंकित कर लूटपाट करने की कोशिश की, बदमाश डिलीवरी बॉय बनाकर घर में घुसे थे और फिर पिस्तौल के बल पर उन्हें घसीटते हुए बाथरूम तक ले गए, लेकिन कमिश्नर की पत्नी पुष्पा देवी घबराने की बजाय बदमाशों से भिड़ गई, उन्होंने एक बदमाश को दबोच लिया, घबराए दूसरे बदमाश ने उनके सर पर पिस्टल की बट से हमला किया, जिससे वह घायल हो गई और दोनों बदमाश भाग निकले।
वहीं बेटे निशित के फोन करने पर पहुंची मेडिकल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई और बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए, घटना मंगलवार दोपहर की है जब ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर की पत्नी पुष्पा देवी और उनका बेटा घर पर थे, घर की डोर बेल बजीए पुष्पा देवी गेट खोलने के लिए पहुंची, दोनों बदमाशों ने खुद को डिलीवरी बॉय बताते हुए एक लिफाफा पुष्पा को पकड़ाया, लिफाफे पर पुष्पा और उनके बेटे निशित का नाम लिखा हुआ था, इसके बाद दोनों बदमाशों ने अंदर चलकर हस्ताक्षर करने के लिए कहा, बदमाश भी घर के अंदर दाखिल हो गए, बदमाशों ने पुष्पा देवी को बंधक बनाने की कोशिश की, विरोध करने पर बदमाश उन्हें बाल पड़कर घसीटते हुए बाथरूम में ले जाने लगेए तभी पुष्पा देवी बदमाशों से भिड़ गई, एक बदमाश को उन्होंने दोनों हाथों से पकड़ कर शोर मचाया, तब दूसरे कमरे में मौजूद निशित को बदमाश आने की जानकारी हुई और उसने पिता और पुलिस को कॉल कर दी।
Community Feedback