इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको चौंका दिया है। एक शख्स को वंदे भारत ट्रेन की आवाज इतनी खराब लगी कि उसने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी। जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं पत्थरबाजी से ट्रेन के सी1 कोच का एक शीशा भी टूट गया।

गौरतलब है कि 20 मार्च की शाम को दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पटना से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, जब आरपीएफ ने आरोपी से पूछताछ की तो व्यक्ति ने बताया कि वह नशे में था और ट्रेन का लोको पायलट बार बार हॉर्न बजा रहा था, जिसकी वजह से उसे गुस्सा आ गया। गुस्से में बिना सोचे समझे ही उसने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी। इस घटना के बाद यह सूचना रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को मिली। तब आरपीएफ और रेलवे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी।

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि वह शाम के समय एसआई सत्यदेव यादव और कांस्टेबल श्याम पाल के साथ जसवंत नगर स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे। इसी बीच उनको सूचना मिली कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर मारने वाला घटनास्थल के पास बैठा हुआ है। एसआई सत्यदेव यादव ने मौके पर पहुंचकर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अड्डा गूलर के रहने वाले 35 वर्षीय मनोज कुमार को हिरासत में लिया। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही अलीगढ़ के कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Community Feedback