meerut news-बीजेपी नेता के होटल में चल रहे जुएं की खबर पर एसएसपी का हंटर, खुद एसएसपी ने चलाया आपरेशन, 31 जुआरी पकड़े
मेरठ -डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डा विपिन ताडा लगातार नई पीढी को बचाने के लिए जुआरियों के खिलाफ मुहिम...
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर स्थित विंडसर पैराडाइज सोसायटी में मिनाल सिंह नाम के एक युवक ने थाने पहुंचकर डॉग लवर्स को लेकर शिकायत की है। उनका कहना है कि वह विंडसर सोसाइटी में काफी समय से रह रहे हैं और एक डॉग को पालते हैं। उनका कहना है कि जब वह सोसाइटी में अपने डॉग को लेकर घूम रहे थे तभी सोसाइटी में तकरीबन डेढ़ सौ से 200 लोग लाठी डंडों से लैस सोसाइटी में ही घूम रहे थे। जो कि उनके लिए खतरा साबित हो सकते हैं। मिनाल सिंह ने कहा कि उनको खतरा है कि उनके साथ भी है लोग मारपीट कर सकते हैं क्योंकि इससे पहले भी कई बार ऐसी घटना हुई हैं। जब इन लोगों ने लाठी डंडों से मिनाल सिंह और उसकी बहन पर हमला किया है। मिनाल ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके पालतू डॉग को भी डंडों मारने का प्रयास किया है। अब ऐसे में मिनाल सिंह काफी डरे हुए हैं और समिति के लोगों से उन्होंने साइन करवा कर नंदग्राम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया है। शिकायत पत्र में 13 लोगों ने अपने दस्तखत किए हैं। उन सभी लोगों का कहना है कि समिति में कुत्तों को बाहर भगाने वाले सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
Community Feedback