मेरठ -डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डा विपिन ताडा लगातार नई पीढी को बचाने के लिए जुआरियों के खिलाफ मुहिम चला रहे है। डीआईजी के आदेश पर जुआरियसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। एसएसपी डा विपिन ताड़ा का अपने कार्यकाल में दूसरा जुआरियों के खिलाफ बड़ा अभियान। गढ रोड के होटल हारमनी में चला था जुआरियों के खिलाफ और दूसरा अभियान दौराला थानाक्षेत्र के मेरठ-मुजफ्फरनगर क्षेत्र की सीमा के दादरी का होटल राजा रानी। पहला होटल भी बीजेपी के कददावर नेता का था और दूसर भी बीजेपी के नेता का है। होटल हारमनी में किस तरीके से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी....यह बात सबको मालूम है। एसएसपी विपिन ताडा ने सभी दबाव को दरकिनार करते हुए तभी केस दर्ज कराया था और अब भी रात दो बजे खुद छापेमारी की कार्रवाई को लीड करते हुए 31 जुआरियों को गिरफ्तार किया। 17 लाख बरामद कर इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौर चौकी इंचार्ज पवन कुमार को बिना देरी किए लाइन हाजिर कर दिया है।


बता दें कि, इस पूरी कार्रवाई को एसएसपी डा विपिन ताडा ने एसपी क्राईम और सीओ दौराला के साथ मिलकर अंजाम दिया है। छापेमारी के दौरान करीब 60 से ज्यादा जुआरी मौके पर बताए जा रहे थे। जिसमें से आधे लोग अपनी कीमती गाड़ी छोडकर भाग खडे हुए। पुलिस टीम ने उनमें से 31 जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस टीम को होटल पर एक डायरी मिली है। उस डायरी में उन पुलिस वालों और पत्रकारों के नाम लिखे हैं जिनके पास जुआ खिलावाने के नाम पर हर महीने रकम दी जाती थी। बताया जा रहा है भाजपा नेता के इस होटल पर सुबह से लेकर रात्रि तक होटल के अंदर टेबल लगाकर जुआ खिलाया जाता था और जुआ खेलने वालों को शराब व शबाब की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाती थी। यह भी बताया जा रहा है कि इस होटल पर डेढ़ साल से जुआ खिलाया जा रहा था और यह भी बताया जा रहा है कि, इस कार्य को चलवाने थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर एसआई संजय द्विवेदी, दादरी चौकी इंचार्ज पवन कुमार, इंस्पेक्टर का कारखास पुष्पेंद्र भी इसमें शामिल है। लेकिन अभी तक थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर और चौकी इंचार्ज के खिलाफ ही कार्रवाई की गई है।


Community Feedback